भारत सरकार का चाइनीज ऐप पर चौथी डिजिटल स्ट्राइक, 54 ऐप बैन

देश के प्रत्येक मतदाता के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी 103 वर्षीय हरदेई देवी हरियाणा में कांग्रेस टिकट बंटने पर सियासत हुई तेज टनकपुर मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी का 31 दिसंबर तक हुआ विस्तार राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 'रामायण' से Ranbir Kapoor- Sai Pallavi का फर्स्ट लुक आउट छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव के मुकाबले 1.3 प्रतिशत मतदान अधिक दर्ज किया गया लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला फतेहाबाद के अन्य राज्यों की सीमाओं से लगता क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके सड़कों पर चलाए सगन अभियान ट्रैफिक को रोककर ली जा रही है तलाशी निष्पक्ष चुनाव करवाने की तरफ उठाया गया कदम भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक बारिश के आसारः मौसम विभाग राजस्थान-मतदान प्रतिशत राजस्थान-मौसम उत्तराखंड : नैनीताल के जंगलों में वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद स्वीप कोषांग की ओर से जुबली पार्क में दीपोत्सव का आयोजन पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले 15 साल से प्रयासरत अशोक गुप्ता ने हिसार में सैंकड़ों पेड पौधे लगाए हैं हिसार निवासी रोहताश बेसहारा व बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करते हैं चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की बड़ग्रां पंचायत में पलानी पुल का निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी बर्फवारी से किसान बागवानों की चिन्ता बढ़ी पीलीभीत में छात्र-छात्राओं को दी गई बेहतर भविष्य बनाने की जानकारी

भारत सरकार का चाइनीज ऐप पर चौथी डिजिटल स्ट्राइक, 54 ऐप बैन

Anjali Yadav 14-02-2022 15:55:44


अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,

 

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ तनाव जारी है. वहीं देश की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक शुरू कर दी है और सामने आई रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने भारत में 54 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है. जिसे जानकार यूजर्स को झटका लगेगा, क्योंकि इस लिस्ट में कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिनका काफी उपयोग किया जाता है. बता दें कि हाल ही में लोकप्रिय गेम Free Fire को गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल है कि कहीं इस ऐप को बैन तो नहीं कर दिया गया. आइए जानते हैं भारत में बैन किए गए 54 चाइनीज ऐप्स के बारे में डिटेल से.

​पिछले कुछ समय से भारत सरकार डिजिटल स्ट्राइक चला रही है और इस दौरान कई चाइनीज ऐप्स को बैन किया जा चुका है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी
मंत्रालय ने एक बार फिर से चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है और इस बार लिस्ट में 54 ऐप्स शामिल हैं. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार ये सभी पहले बैन हुए ऐप्स के क्लोन हैं. रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि सरकार ने सिक्योरिटी के लिहाज से इन ऐप्स का बैन करने का फैसला लिया है.

सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार ने 54 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है. इस लिस्ट में कई ऐसे ऐप्स शामिल हैं जो कि यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं और इनका आम जीवन में काफी उपयोग भी किया जाता है. हालांकि, अभी इन ऐप्स की पूरी लिस्ट सामने नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस लिस्ट में Beauty Camera: Sweet Selfie HD, Beauty Camera – Selfie Camera, Equalizer & Bass Booster, CamCard for SalesForce Ent, Isoland 2: Ashes of Time Lite, Viva Video Editor, Tencent Xriver, Onmyoji Chess, Onmyoji Arena और AppLock, Dual Space Lite जैसे ऐप्स शामिल हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :